19 अक्टूबर से शुरू होगी बांद्रा से महू की ट्रेन

महू/इंदौर . रेलवे द्वारा लगातार डाॅ. आंबेडकर नगर महू को लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। अब रेलवे ने बेंगलुरू, भोपाल इंटरसिटी, मालवा एक्सप्रेस, रीवा जैसी ट्रेनों के बाद एक माह के लिए महू से बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन साप्ताहिक रहेगी। यह बांद्रा से प्रत्येक शनिवार व डॉ. आंबेडकर नगर महू से प्रत्येक शुक्रवार चलेगी।



रेलवे मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से महू के बीच जो ट्रेन शुरू करने वाला है वह 19 अक्टूबर को बांद्रा से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 16 नवंबर तक रहेगी। यह सप्ताह में एक दिन चलेगी। इसमें बांद्रा से ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.05 बजे करीब चलेगी व अगले दिन शनिवार को सुबह 4.20 बजे करीब महू पहुंचेगी। इसके अलावा महू से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 16.20 बजे चलेगी व अगले दिन शनिवार को सुबह 7.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से महू से अब मुंबई की सीधी रेल कनेक्टिविटी एक माह के लिए हो जाएगी।


इन शहरों से मिलेगी कनेक्टिविटी  : इस ट्रेन के शुरू होने से एक माह तक महू को इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरिवली से कनेक्टिविटी मिल जाएगी|