20,500 फ़ीट की ऊँचाई पर दौड़े पाथ इंडिया के धावक
हिमाचल प्रदेश के सोलांग में हुई 100 किलोमीटर की नरकलोक की झलक दिखलाती स्काई रनिंग दी हेल रेस यहा चलना भी मुश्किल होता है इस जगह जम कर दौड़े इंदौर से गये अल्ट्रा मेराथन रनर 17 वर्षीय कार्तिक जोशी 100 किलोमीटर अरुण चोधरी 30 किलोमीटर, पंकज परदेसी 30 किलोमीटर, शास्वत शर्मा 10 किलोमीटर की इस मेराथन को पूरा करने में इन्होंने काफी हिम्मत दिखाई है । उबड़,खाबड़,पथरीले रास्ते लगातार बारिश,बर्फ से दौड़ का मार्ग बहुत ज्यादा दलदली खराब हो गया था । इनका कहना है कि दौड़ काफी खतरनाक थी । ऊपर से ऑक्सीजन लेबल बहुत कम होने और लगातार बर्फ बारी से कई रनर दौड़ छोड़ चुके थे । लगातार रात गहराती जा रही थी । 20500 फ़ीट कि ऊंचाई भीषण ठंड,दुर्गम मार्ग रात का अंधेरा सरीर पर 8 किलो वजन लगातार दौड़ते रहना । स्थिति इतनी भयावह थी मौत का मार्ग सामने नजर आ रहा था ।जंगली जानवर मादा भालू इन समय बच्चों को जन्म देती है ऐसे में सेवफल से लदे वृक्षों से सेवफल खाने के लिए भालू बहार निकल पड़ते है ।भालू के डर से पूरी रात हर 15 से 20 सेकेण्ड में सिटी बजा बजा के धावक दौड़ते रहे। कुल मिला के नरक की झलक दिखलाती इस मेराथन को सफलता पूर्वक पूरी कर आल ओवर केटेगरी में इंटरनेशनल रनरओ के बीच मे सब से कम उम्र के कार्तिक जोशी ने सफलता हासिल की जिसमे अरुण चौधरी ने 30 किलोमीटर पंकज परदेसी ने 30 किलोमीटर साश्वत शर्मा ने 10 किलोमीटर तक दौड़ पूरी की ।