अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत
अस्पताल में लगी फिल्मी सितारों और फैंस की भीड़
नई दिल्ली। बाॅलीवुड के शांहशाह अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चन को देखने के लिए फिल्मी सितारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में फैंस पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेगास्टार अमिताभ बच्चन तीन दिन से मुंबई नानावती अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है। हालांकि अमिताभ बच्चन रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।इससे पहले वह 2012 में सर्जरी की वजह से 12 दिन तक अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं।