हत्या के आरोपी पकडे गए

हत्या के आरोपी पकड़े गये

नयागांव थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की कार्यबाही
भिण्ड ।
पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड  संजीव कंचन एवं डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश दुबे  के मार्गदर्शन में थाना नयागांव *सुरेश शर्मा* को मिली बड़ी सफलता मर्डर के पांच आरोपी मुखबिर की सूचना पर किये  गिरफ्तार 
दिनांक 10/10/19 को आरोपी गण आनंद पुत्र रामहेत शर्मा उम्र 40 साल राघवेंद्र पुत्र राम हेत शर्मा उम्र 30 साल राम हेत पुत्र राम चरण शर्मा उम्र 75 साल अवनीश पुत्र आनंद शर्मा उम्र 21 साल अपचारी अभिषेक उर्फ प्रशांत पुत्र आनंद शर्मा उम्र 14 साल ने एक राय होकर क्रिकेट की बात को लेकर आनंद शर्मा ने 315 बोर बंदूक से तथा अभिषेक ने 315 बोर की अधिया से जान लेने की नियत से से फायर किए मृतक विजेंद्र पुत्र राम सजीवन शर्मा उम्र 30 साल की गोली मारकर हत्या कर दी आरोपी गणों के विरुद्ध थाना नयागांव पर अपराध क्रमांक 78/ 19 धारा 302 307 147 148 149 भादाबि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए कल दिनांक 15/10/19 को रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण नयागांव के निरंजन शर्मा के बोर् पर हार में रुके हुए हैं सूचना पर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी आनंद शर्मा के द्वारा घटना में उपयोग के लिए 315 बोर बंदूक एवं आरोपी अभिषेक द्वारा उपयोग में किए अधिया 315 बोर की तथा चलाए हुए खाली खोके 315 बोर के आरोपी गणों के खेत से बरामद किए गए आरोपी आनंद शर्मा के नाम बंदूक का लाइसेंस नहीं था आरोपी के पिता रामहेत के नाम था अतः आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट तथा 29/30 आर्म्स एक्ट इजाफा की गई आरोपी गणों को आज न्यायालय में पेश किया गया इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा,एस.आई बिशंबरदयाल एवं प्रधानआरक्षक धर्मेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक दलबीर सिंह ,आर अरुण, आरक्षक शिवदयाल की सक्रिय भूमिका रही है।।।