राजीव धवन को महंगा पडेगा नक्शा फाडना

राम मंदिर का नक्शा फाड़ने पर 


हिंदू महासभा खफा, बार काउंसिल में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई की गई थी। इ दौरान अखल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा पेश किए राममंदिर के नक्शे को मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने फाड़ दिया है। वहीं नक्शा फाड़े जाने पर महासभा ने आपत्ति जताते हुए बार काउंसिल आॅफ इंडिया से इसकी शिकायत की है।

बता दे कि धवन की ओर से उठाए गए इस कदम की कई हिंदूवादी संगठनों ने भी आलोचना की है और अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत दर्ज करवाई है।

गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा की ओर कोर्ट के सामने राम मंदिर का नक्शा पेश किया गया था। जिसे धवन ने भरी अदालत में फाड़ दिया था। जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था।

महासभा के वकील ने कोर्ट में कहा था कि अब तक किसी भी पक्षकार की ओर से ये नहीं बताया गया है कि भगवान श्री राम का जन्म किस स्थ्ज्ञान पर हुआ था। सिंह ने ये नक्शा संविधान पीठ के सामने पेश कर बताने की कोशिश की थी कि वह इसे जरिए सटीक स्थ्ज्ञान बताना चाहते हैं और जन्मस्थान विवादित ढांचे के बीच वाली गुंबद के नीचे है।

गौर हो ये नक्शा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल की किताब 'अध्योध्या रिविजिटेड' से लिया था। जिस पर राजीव धवनइ ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि वह इसे नहीं मानते हैं।