क्या शरद पंवार बदलेंगे समीकरण
सत्ता की चाबी किसके पास, लाख टके का सवाल
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष जारी है। शिवसेना आने मुख्यमंत्री की मांग पर अड़ी हुई है। भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान के बीच सत्ता की चाबी फिलहाल एनसीपी के हाथों में नजर आ रही है। ऐसे में शरद पवार बीजेपी या शिवसेना में जिसके साथ खड़े हो जाएं, सत्ता का सिंहासन उसका है।
फिलहाल, किंगमेकर की भूमिका में खड़ी एनसीपी के तमाम नेता सरकार बनाने से ज्यादा विपक्ष में बैठने को लेकर सहमत हैं। ऐसे में यदि एनसीपी अपने स्टैंड पर कायम रहती है तो शिवसेना के पास भाजपा के साथ सरकार बनाने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि 'लोकसभा चुनाव में अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के साथ जो तय हुआ था, उससे न कम और न ज्यादा चाहिए। उससे एक कण भी अधिक मुझे नहीं चाहिए।'
शिवसेना अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने स्टैंड पर कायम है। शिवसेना नेताओं का साफ कहना है कि सीट बंटवारे में किन्हीं वजहों से 50-50 फार्मूला लागू नहीं हो पाया था, लेकिन अब सत्ता के बंटवारे में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की बात बीजेपी को हर हाल में माननी होगी।