राम' नाम का टॉप पहनने पर वाणी कपूर पर भड़के लोग
ऐक्ट्रेस को हटाना पड़ा फोटो
दरअसल, वाणी के इस हॉट लुकिंग टॉप पर 'हरे राम हरे कृष्णा' लिखा हुआ था। इसे देख लोगों ने आपा खो दिया। लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी 'धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं'।
इतना ही नहीं लोगों ने वाणी और उनकी फिल्मों तक को बायकॉट करने की धमकी दे डाली। साथ ही में उन्होंने ऐक्ट्रेस के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की भी मांग की।