ऐक्ट्रेस पर भड़के लोग

राम' नाम का टॉप पहनने पर वाणी कपूर पर भड़के लोग


ऐक्ट्रेस को हटाना पड़ा फोटो




ऐक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप पहना था। यूं तो इस लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं और फैन्स ने भी उनकी तारीफ की थी, लेकिन उनके टॉप पर जो लिखा था उसे देख कुछ लोग भड़क गए।




दरअसल, वाणी के इस हॉट लुकिंग टॉप पर 'हरे राम हरे कृष्णा' लिखा हुआ था। इसे देख लोगों ने आपा खो दिया। लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी 'धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं'।




इतना ही नहीं लोगों ने वाणी और उनकी फिल्मों तक को बायकॉट करने की धमकी दे डाली। साथ ही में उन्होंने ऐक्ट्रेस के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की भी मांग की।