औदुम्बर महासभा देवास का समाजजनो के नाम संदेश

औदुम्बर महासभा का प्रतिभा एवं बुजुर्ग सम्मान का आयोजन*



औदुंबर ब्राह्मण महासभा देवास द्वारा बुजुर्ग सम्मान, प्रतिभा सम्मान, विशिष्ट सम्मान, सेवा निवृत्त सम्मान, गणेशोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह होना है । 
इस हेतु देवास के समाजजन से निवेदन है, 75 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्ग, 10वी एवं 12वी 80 % से अधिक अंक वाले विद्याथी, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभा एवं अक्टूबर 18 से नवम्बर 19 तक सेवानिवृत्त हुए परिवार जन की जानकारी 10 नवंबर 2019 तक औदुंबर ब्राह्मण महासभा भवन क्रमांक 2 में शाम 8:00 से 10:00 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें । *निवेदक-
*अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी*
*औदुंबर ब्राह्मण महासभा देवास*