चार धाम यात्रा ने तोड़ा रिकार्ड

चारधाम रिकार्ड 32 लाख श्रद्धालु पहुंचे





देहरादून, 3 नवंबर (एजेंसी)
उत्तराखंड में गढ़वाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हर वर्ष होने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के पूर्ण समापन से करीब एक पखवाड़े पहले तक ही यहां 32 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का नया रिकार्ड बन चुका है। गढ़वाल हिमालय के चार धाम में से तीन धाम-गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिये बंद किये जा चुके हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होने वाले हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अनुसार अब तक 34 लाख 10 हजार 380 श्रद्धालु इन चार धाम तथा प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब को प्रदेश का पांचवां धाम कहा जाता है। श्रद्धालुओं की यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 22.6 प्रतिशत ज्यादा है। इस वर्ष चारधाम यात्रा का आरम्भ सात मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ हुआ था। मई एवं जून में हिमालयी क्षेत्रों में खुशगवार मौसम के चलते श्रद्धालु भारी संख्या में इन धामों के दर्शन के लिये पहुंचे जबकि जुलाई में बरसात के चलते यात्रियों की संख्या में कुछ कमी आई। हालांकि सितंबर से यात्रा ने फिर तेजी पकड़ ली।