१९ वां भैरव अष्टमी महोत्सव 20 नवंबर को धराड में
संजय जोशी "सजग "धराड़ [रतलाम] द्वारा
धराड़ [रतलाम ] जोशी परिवार देव स्थान विकास समिति धराड़ द्वारा भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में महापूजन ,रुद्राभिषेक ,महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन दिनांक २० नवंबर २०१९ बुधवार को धराड़ [ रतलाम ] में किया जायेगा l यह जानकारी डॉ बालकृष्ण जी जोशी ,संजय जोशी ,पारितोष जोशी ,श्री कृष्ण जोशी एवं कमलेश जोशी [कालूखेड़ी ] ने दी। सयुंक्त रूप से बताया कि इस महाआयोजन में प्रतिवर्ष जोशी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेते है। इस आयोजन में धराड़ ,रतलाम ,उज्जैन इंदौर ,मन्दसोर ,जावरा ,रंगवासा [इंदौर ], हरसोला [महू ] तिल्लोर ,तलावली ,खरसोद [उज्जैन] बिलपांक [रतलाम ] कालूखेड़ी [रतलाम ] इटावा [रतलाम ]और वरथून [रतलाम ]के जोशी परिवारों के सदस्य हिस्सा लेते है यह सिलसिला पिछले १८ बर्षो से निरंतर चल रहा है २००१ में जोशी परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से प्रथम बार आयोजित किया था l
भैरव जी महापूजन के साथ ही सती माता और जुझार जी की भी पूजा अर्चना की जाती है परिवार के महिला पुरुष बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है l परिवार के सभी सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि परिवार के उन सदस्य को जोड़ें जिन्हे इस आयोजन का पता नहीं है उन्हें अपने साथ जरूर लाये और आप सभी सपरिवार पधारे l