इंदौर के इस गेंदबाज ने किया विराट, रोहित को आउट, रवि शास्त्री ने भी की तारीफ
इंदौर: इंदौर मे होने वाले भारत बंगला देश के टेस्ट मैच के पूर्व पेक्टिस मैच मे आज लेफ्टआम मीडियम पैसर अंकुल पाटोदी ने लाजवाब गेदबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एलबीडब्यू आउट किया, विराट ने वेल बोल बोलकर तारीफ की। वही लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा को काट बिहाईड करवाते हुए आउट कर यह बता दिया कि इंदौर शहर मे भी होनहार गेंदबाज है बस उन्हे एक बार मौका मिले ,अंकुल ने तीसरा विकेट मयंक अग्रवाल को सीधा बोल्ड कर लिया।
लेफ्ट आम मीडयम पैसर अंकुल की भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने जमकर तारीफ की, भारतीय टीम के फास्ट बॉलर कोच भरत अरूण ने भी अंकुल पाटोदी की पीठ थपथपाकर होसला आफजाई की। भारतीय टीम के स्पीनर कुलदीप यादव ने अंकुल की बॉलिग की तारिफ करते हुए कहा क्या बॉलिग कर रहे हो। रवि शास्त्री ने अंकुल पाटोदी से पूछा , कहा से खेलते हो , रणजी के कितने मैच खेले। टिप्स भी दी। मेहनती अंकुल पाटोदी को जरूरत है पारखी निगाह और मौके की , वे एक दिन शहर का नाम