लता मंगेशकर अब भी ICU में, अस्पताल में गाने ही बन रहे उनकी ताकत
मुंबई
परिवार ने कहा, लता योद्धा हैं
दरअसल, लता मंगेशकर को फेफड़ों में इन्फेक्शन है और डॉक्टर लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इसे फैलने से रोका जाए। अच्छी बात यह है कि गायिका होने की वजह से उनके फेफड़े मजबूत हैं और ऐसे में वह बीमारी से लड़ पा रही हैं। उन्होंने अपने 70 साल से भी ज्यादा के करियर में हजारों गानों गाए हैं। परिवारवाले भी कह रहे हैं कि वह एक योद्धा हैं और जल्द ही घर आ जाएंगी। पूरा देश प्रार्थना कर रहा है कि लता मंगेशकर जल्दी ठीक होकर घर लौट आएं।