NASA की बड़ी सफलता
मंगल गृह पर मिले ऑक्सीजन होने संकेत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छह अगस्त साल 2012 में नासा का क्यूरियोसिटी रोवर मंगल गृह पर लैंड हुआ था. नासा ने इसे 26 नवंबर 2011 को लॉन्च किया था. तब से अब तक ये मंगल गृह पर 20 किलोमीटर की यात्रा कर चूका है. जाकारी के मुताबिक, यह अभी गेल क्रेटर में है. वहीं से शोध कर रहा है.
बता दें कि क्यूरियोसिटी रोवर का आकार काफी बड़ा है. यह 10 फीट लंबा, 9 फीट चौड़ा और 7 फीट ऊंचा है. इस मशीन के अंदर अपनी एक प्रयोगशाला है जो कई तरह के प्रयोग करता है. अब तक इसने मंगल की मिट्टी के 70 से ज्यादा सैंपल जांचे हैं. इसी लैब ने गैसों का जायजा लिया है.
क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल गृह पर गैस मिलने के सैंपल का जायजा लिया है. इस जांच दौरान पाया गया कि वहां पर 95% कार्बन डाईऑक्साइड, 2.6% नाइट्रोजन, 1.9% आर्गन, 0.16% ऑक्सीजन और 0.06% कार्बन मोनोऑक्साइड है.