नीमच में औदुम्बर समाज का भव्य आयोजन
दीपावली मिलन समारोह को लेकर औदुंबर महासभा जिला नीमच की बैठक संपन्न 

 

सत्रह नवंबर को नीम मे भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह 

नीमच।

दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम* के आयोजन हेतु औदुंबर ब्राह्मण महासभा जिला नीमच की एक बैठक दिनांक 3 नवंबर 2019 को नयागांव में आयोजित की गई ।जिसमें सर्वसम्मति से दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान दिनांक 17 नवंबर 2019 रविवार को प्रातः 9:30 बजे जावद में करना तय किया गया । *इसमें 10वीं, 12वीं एवं महाविद्यालय वर्ष 2018 में 75% से अधिक अंक* प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं *75 वर्ष से अधिक उम्र के समाज के आधार स्तंभ (बुजुर्गों)* का सम्मान करना तय किया गया है और इसी क्रम में *प्रतिभावान छोटे बच्चों द्वारा कुछ प्रस्तुतियां* दी जाएगी।औदुंबर महिला वाहिनी (महिला मंडल) का गठन* इसी दिन किया जाएगा ।समस्त कार्यक्रम के पश्चात *स्नेह भोज* का आयोजन रखा गया है ।

प्रतिभा व बुजुर्गों का सम्मान महासभा अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार शर्मा की माताश्री *स्वर्गीय श्रीमती टमोबाई धर्मपत्नी रामेश्वर लाल जी शर्मा की स्मृति में किया जाएगा ।बैठक का संचालन ओम प्रकाश चौधरी नीमच द्वारा किया गया एवं आभार पवन कुमार शर्मा नयागांव  ने माना । यह जानकारी रूपेश जोशी जावद द्वारा दी गयी ।