रीजनल पार्क बना अय्याशी का अड्डा

रीजनल पार्क के बाहर सूनी सड़क बनी अय्याशी का अड्डा



आपत्तिजनक अवस्था में पाए जाते हैं युवक-युवती 
हेमराज चौहान
इंदौर शहर कि शान के लाने वाले रीजनल पार्क के बाहर दिन में युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में बैठे दिखाई देते हैं भंवरकुआं  थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला रीजनल पार्क भारी बारिश के बाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वही पार्क की बाहर की सड़क पर युवक-युवती कहीं हाथों में हाथ डाल कर घूमते नजर आते हैं तो कहीं शर्म की मर्यादा तोड़ते हुए आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई देते हैं बता दे कि चोइथराम मंडी चौराहे से रीजनल पार्क  जाने वाली सड़क आगे जाकर खत्म हो जाती है इसलिए इस रोड पर वाहन नही के बराबर चलते हैं इसी का फायदा उठाते हुए युवक-युवती यहां पर अश्लीलता का नंगा नाच करते नजर आते हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि भंवरकुआं क्षेत्र एजुकेशन हब है  इसी क्षेत्र में शहर और शहर के बाहर से आए कई युवक-युवती रहकर पढ़ाई करते हैं उन लोग को रीजनल पार्क के बाहर बनी ये सुनसान सड़क नजदीक पढ़ती है इसका फायदा उठाते हुए यहां जम जाते हैं। इस सड़क से गुजरने पर कई बार युवक-युवतियों को देखकर यह  लगता है जैसे हम सेक्स फ्री कंट्री में घूम रहे हो पहले पुलिस ने इस तरह की गतिविधियां रोकने के लिए मुहिम चलाई थी लेकिन फिर यह मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई रीजनल पार्क के बाहर बनी सड़क पर अलबत्ता कम ही लोग गुजरते हैं लेकिन उन्हें देखकर भी युवक-युवती अपनी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं सूत्रों की माने तो यहां मौजूद युवक युवती अधिकांश हॉस्टल में रहने वाले हैं जो एकांत की तलाश में इस सड़क पर चले आते हैं।


बॉक्स
रात होते ही शराबियों का लग जाता है डायरा
इस  सड़क पर रात होते ही शराबी शराब पीने के लिए जमा हो जाते हैं जैसे कि पहले बताया गया कि यह सड़क सुनसान रहती है इसी का फायदा उठाकर रात को शराबी यहां पर बैठ कर आराम से शराब खोरी करते हैं हालांकि कई बार पुलिस इन शराबी ऊपर कार्यवाही करती है रात को गश्ती दल यहां बैठे शराबियों खदेड़ देती है लेकिन दूसरे दिन फिर से शराबी यहां जमा हो जाते हैं।
बॉक्स
युवक-युवती बाइक पर करते हैं स्टंट
यह सड़क पर ट्रैफिक नहीं होने की वजह से यहां बाइक से स्टंट करने वाले लोग भी अक्सर नजर आते हैं जो बाइक तेज गति से चला कर विभिन्न प्रकार के करतब दिखाते हैं जो दुर्घटना को निमंत्रण देने वाला है इस सड़क पर युवक ही नहीं युवतियां भी मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए नजर आते हैं सीमेंट चोरी और खाली सड़क इनस्टेंट वालों के लिए उपयुक्त होती है इसलिए यहां पर खतरनाक स्टंट करते हुए कई लोग दिखाई देते हैं