सूचना- रेखा दुबे की ओर से

औदुम्बर ब्राह्मण समाज की नारी शक्ति के लिए सूचना
सभी को सूचित किया जाता है की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिला संगठन द्वारा टिफिन पार्टी का आयोजन किया जा रहा है समाज के सभी महिलाएं पुरुष व बच्चें सभी को  इस टिफिन पार्टी में अपने साथ टिफिन लेकर आना है समाज के सभी सदस्य परिवार सहित इस टिफिन पार्टी में आइये व सभी मिलजुल कर एक दूसरे के खाने का अनान्द लीजिये व एक दूसरे से मिलिये जुलिये व अनान्द कीजिये सभी के लिए अनेक गेम भी रखे गए हैं सभी सामुहिक रुप से आँवले की पूजा करेंगे क्यो की आँवला नवमी पर आँवले के वृक्ष के नीचे भेटकर खाना खाना चाहिए
दिनाँक।  6 नवंबर वार बुधवार
समय, दोपहर 3,30 बजे
स्थान।  नेहरू पार्क
ड्रेसकोड कोई भी रंग का सूट
विशेष   इसी दिन से नई बीसी भी शुरू करने जा रहे है जो महिलाएं बीसी मैं रहना चाहती हैं वे अपने साथ 500रु लेकर आये 
बीसी की सदस्यों को समय से पहले 3 बजे नेहरू पार्क पहुँच जाना है जो नही आ पा रही हो वे अपने बीसी के रु नेहरू पार्क पहुँचाये ,
विशेष -सभी अपने साथ पानीकी बॉटल व बैठने के लिए कार्पेट एवम पेन लेकर आये तम्बोला भी खिलाया जावेगा