नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई,कोर्ट में सभी पक्ष के वकील मौजूद है,तुरंत बहुमत करवाने की मांग,उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी थी. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा ,सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की थी जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. आज इस मामले पर जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नंबर 2 में रविवार सुबह 11:30 बजे शुरू हुई थी,यहां यह भी उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना केक गठबंधन को पूर्ण समर्थन मिला था लेकिन दोनों ही दलों में महत्वाकांक्षाओं के चलते सामंजस्य न बन पाने के कारण महाराष्ट्र में राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था इसके बाद पल-पल घटनाक्रम बदलते रहे और इसी बीच अचानक रातो रात भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली और अलसुबह फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली । सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी उसमें राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाए।
सुप्रीम कोर्ट में बहस शुरू
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू तुरंत बहुमत सिद्ध करने की मांग
सतीश जोशी