अजित पवार को मनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं शरद पवार?
अगर अजित पवार ने शरद पवार को वाकई धोखा दिया है? अगर वाकई शरद पवार इस धोखे से आहत है तो फिर अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हे लगातार मनाने की कोशिश क्यों की जा रही है ? शरद पवार ने अजित पवार के सगे भाई यानि अपने दूसरे भतीजे से बात की । शरद पवार के पोते अजित पवार से वापस आने की अपील कर रहे हैं। एनसीपी के नेता लगातार अजित पवार से संपर्क स्थापित कर उन्हे मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अजित को मना कर वापस लाने के लिए शरद पवार अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगातार उनके पास भेज रहे हैं, यहां तक कि परिवार के सदस्यों को भेजा जा रहा है ताकि अजित पवार को मना कर वापस लाया जा सके। इसलिए इस पूरे मामले में शरद पवार की भूमिका को लेकर कई सवाल अभी भी बने हुए हैं।