विधायक हरदीपसिह डांग ने मांगा मंत्री पद

विधायक हरदीप सिंह डंग ने की मंत्री बनने की दावेदारी , कमलनाथ सरकार की बढ़ी मुसीबत


भोपाल/सुवासरा- राजधानी भोपाल में गुरुवार को आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने आए मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से विधायक हरदीप सिंह डंग ने मांग की कि उन्हें मंत्री बनाया जाए , उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता चाहती है कि मुझे मंत्री बनाया जाए और मंत्रिमंडल में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व मिले , हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिर पार्टी जो भी निर्णय लेगी यह उन्हें स्वीकार है
       गौरतलब है कि श्री डंग मंदसौर जिले से कांग्रेस के इकलौते विधायक हैं , उन्हें मीनाक्षी नटराजन के निकट का माना जाता है , राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही डंग को मंत्री बनाए जाने की मांग की जा रही है , वे खुद भी इसके पहले मंत्री पद के लिए दावेदारी कर चुके है , अब जबकि सरकार के एक साल पूरा होने को हैं और फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हुई है , इसे देखते हुए श्री डंग ने एक बार फिर अपना दावा किया है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए
         यहां उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले विधायक डंग के इस्तीफे को लेकर चर्चा जोरों पर थी , कहा जा रहा था कि हरदीप सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शमिल हो सकते हैं , हालांकि चर्चाओं का बाजार गरमाने के बाद हरदीप ने मीडिया में सफाई देते हुए कहा था कि मेरे बारे में बात हो रही और मुझे ही पता नहीं है


विस में भूरिया के स्थान को लेकर संशय
      झाबुआ से उपचुनाव जीतकर आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के विधानसभा में बैठक स्थान को लेकर संशय बना हुआ है , अभी तक विधानसभा सचिवालय यह तय नहीं कर पाया है कि भूरिया को किस स्थान पर बैठाया जाए , भूरिया को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा , लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया , जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई हे , बताया जाता है भूरिया को मंत्रियों के साथ बैठाए जाने पर विचार किया जा रहा है , लेकिन अभी यह तय नहीं हो सका है कि उन्हें कहां बैठाया जाए , अगर भूरिया शीतकालीन सत्र के पहले मंत्री नहीं बनते हैं तो सचिवालय उन्हें वरिष्ठता के क्रम में उनके लिए बैठक व्यवस्था करेगा