बंद नहीं होंगे दो हजार के नोट! सरकार ने संसद में दिया ये बड़ा बयान
राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, 'सरकार की फिलहाल 2,000 रुपये का नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2 हजार रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि दो हजार रुपये का नोट बंद नहीं हो रहा है और न ही एक हजार रुपये का नोट मार्केट में आने जा रहा है। नए नोट को लेकर हो रही ये बातें महज अफवाह हैं।'
दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने पूछा था कि 2000 रुपये के नोट को लाने से ब्लैकमनी बढ़ी है। लोगों में धारणा है कि आप 2000 रुपये नोट को बदलने के लिए 1000 रुपये के नोट को फिर से पेश करने जा रहे हैं।
इस्क जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि कालेधन को खत्म करने, जाली नोट की समस्या से निपटने, आतंकवाद की फंडिंग को खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया गया था। इसके अलावा गैर औपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था में रूपांतरित करने और भारत को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सालाना रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने कहा, 31 मार्च 2019 तक 2,000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कुल नोटों के सर्कुलेशन का 31.18 फीसदी है।