चार महीने में बन जाएगा राम मंदिर

अमित शाह का एलान-


 चार माह में अयोध्या में बनेगा आसमान छूता हुआ भव्य राम मंदिर
, रांची ।
झारखंड के पाकुड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने एलान किया कि चार माह में अयोध्या में आसमान छूता हुआ भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के लिए फैसला दिया। 100 वर्षों से दुनिया भर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन ये कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे कि अभी केस मत चलाइये, क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब मैं एक नई बात देख रहा हूं कि राहुल बाबा पूछते हैं कि कश्मीर की बात आप झारखंड में क्यों कर रहे हो? राहुल बाबा आपको मालूम नहीं है कि झारखंड के सैकड़ों युवाओं ने कहीं CRPF, BSF और सेना में कश्मीर को बचाने के लिए बर्फीली चोटियों पर अपना खून बहाया है।

अमित शाह ने कहा कि संथाल के आदिवासियों ने अपनी जान देकर अंग्रेजों को खदेड़ा। कई दशकों तक पहाडि़यों ने जुल्मी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष किया। ये पांच साल झारखंड के अंदर मोदी जी और रघुवर जी ने विकास की गंगा बहाई। 

झामुमो पर साधा निशाना
अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की गोद में बैठकर वे मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। जब झारखंड के निर्माण के लिए गोलियां चल रही थीं, तब शासन में कौन था। हेमंत जी आपको याद न हो तो अपने पिता गुरुजी से पूछ लेना। तब कांग्रेस और राजद के लालू यादव सरकार में थे।