महाराष्ट्र में फिर बनेगी भाजपा-शिवसेना सरकार!
स्वामी ने दिया नया फ़ॉर्मूला
नईदिल्ली ।सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी भाजपा राज्य में सरकार नहीं बना पाई लेकिन अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महारष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने का फ़ॉर्मूला बताया । तमाम राजनीतिक उठा-पटक के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी भाजपा राज्य में सरकार नहीं बना पाई लेकिन अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महारष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने का फ़ॉर्मूला बताया है।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल दोनों सदनों में पास करा लिया गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर तमाम नेताओं ने ट्वीट किए। इसी बीच भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए महारष्ट्र में भाजपा की सरकार गठन का फ़ॉर्मूला बताया। स्वामी ने लिखा कि 'ये अच्छी बात है कि शिवसेना ने अपने हिंदुत्व विचारधारा को पीछे नहीं छोड़ा है। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ शिवसेना ने वोट नहीं किया। ये समय है कि बीजेपी और शिवसेना फिर से बातचीत शुरू करे। वो चाहे तो सीएम का पोस्ट ढाई साल तक के लिए रख सकते ।
शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था लेकिन राज्यसभा में वोटिंग के दौरान शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने हमला बोलते हुए 'मान्यवर लोकसभा में शिवसेना ने इस बिल का समर्थन किया था, मैं सिर्फ इतना ही जानता चाहता हूं। महाराष्ट्र की जनता भी जानना चाहती है कि एक रात में ऐसा क्या हुआ कि आज शिवसेना ने अपना स्टैंड बदल लिया'।